
रायगढ़ ब्रेकिंग,तमनार कोल माईंस सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा… एक की मौत दो घायल…
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत कोल माईंस सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हृदयविदारक घटना घटीत हुई, जिसमें एक व्यक्ति मौके पर ही मौत हो गई है वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 18 अप्रैल 2025 की लगभग सुबह करीब 11:00 बजे की बताई जा रही जहां कोल माईंस सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग कार्य चल रहा था, जिसमें काम करने वाले जिंदल कर्मचारी आयुष विसोई लगभग 20-22 वर्ष का जो उड़ीसा से बताया जा रहा जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम आयुष विसोई बरमपुर उड़ीसा निवासी है घायलों में एक ग्राम झरना निवासी रतीराम निषाद पिता स्व. कन्हाई निषाद उम्र 38वर्ष जिसके हाथ क्रेक और सिर पर गंभीर चोट लगा है। घायल दूसरे व्यक्ति कोसमपाली निवासी चन्द्रपाल राठिया पिता स्व. सुकुलसाय राठिया उम्र 40वर्ष बताया जा रहा जो गंभीर रूप घायल हुए हैं।
घटना घटित होते ही कम्पनी के आलाधिकारी के निर्देश पर घायलों को तत्काल झिंकाबहाल के नजदीक स्थित जिंदल फॉर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टरों घायलों की स्थिति को देखते हुए तत्काल रायगढ़ जिंदल हास्पिटल रेफर कर दिया जहां दोनों घायल व्यक्ति की ईलाज जारी है।
इस घटना की जानकारी तमनार थाना को दी गई, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तमनार नही घटना स्थल पर अपने टीम के साथ जा कर घटना को विवेचना में लेकर आगे कार्यवाही शुरू कर दी है एवं शव को शव गृह में रखवा दिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है…।
