
रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार अचानक शहर को हिला के रख देने वाली सनसनीखेज वाक्या आज शाम करीब 5बजे घटित हुआ जहाँ नगर पंचायत सीएमओ को रिश्वत लेते पकड़ाए। जनकारी के अनुसार किरोड़ीमल नगर के सीएमओ हैं रामायण पांडे। मकान के व्यावसायिक उपयोग की अनुमति के लिए ले रहे थे 10000 रुपए। एसीबी बिलासपुर की टीम ने 10000 लेते रंगे हाथों लेते पकड़ा।














