रायगढ़। रायगढ़ नगर पालिका निगम के महापौर को लेकर अविश्वास प्रस्ताव 31 अगस्त 2023 को बीजेपी नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी के द्वारा कलेक्टर को को दिया गया था, इसका प्रस्ताव को लेकर आज aरायगढ़ के कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में इसका अविश्वास प्रस्ताव पर आज विशेष सम्मेलन हो रहा है इस प्रक्रिया में कांग्रेस महापौर के अलावा सभी पार्षद अब तक उपस्थित नहीं हुए हैं जानकारी के अनुसार कांग्रेस के सभी पार्षद जिले से बाहर हैं। रायगढ़ निगम क्षेत्र में कुल 48 वार्ड है जिसमें कांग्रेस के 26 पार्षद बीजेपी के 21 वही एक बीजेपी पार्षद की पूर्व में मौत हो जाने के कारण 47 पार्षद है। जिससे आज यह अविश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा।वही भाजपा के 21 पार्षद में से मात्र 18 पार्षद ही कलेक्ट पहुंचे थे पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कि आपके तीन पार्षद क्यों नहीं आए नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि वह अस्वस्थ होने के कारण तीन पार्षद नहीं आए आपकी कांग्रेस के द्वारा यह बताया गया है कि भाजपा के ही एक पार्षद आज विधायक प्रकाश नायक सभापति जैन ठेठवार और महापौर के संपक्ष रायपुर में विकास कार्यों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रवेश कर रहा है।
रायगढ़ ब्रेकिंग:-भाजपा की हुई किरकिरी, रायगढ़ नगर निगम महापौर की कुर्सी बची….