
रायगढ़ में धोखाधड़ी का मामला
रायगढ़।। बुधवार के दिन कुछ फरियादी अपनी फरियाद लेकर जिला मुख्यालय पहुचे जहा उन्होंने ,बताया कि 2014 से 2023 तक दो -दो हजार रुपए डाकघर में जमा करने के नाम पर एक एजेंट सुमन यादव और उनके पति राकेश यादव को दिया जाता था,विदिन कई सालों बाद खातों की जांच की गई तो खाताधारकों को पता लगा की उनका पैसा डाकघर तक पहुंचा ही नहीं पाया है, ऐसे में परेशान खाताधारको ने सारे मामले को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुचे।
वीओ01-भोले भाले लोगों को बहला-फुसलाकर ठगी का शिकार बनाने का मामला, बुधवार को सामने आए जब कई सारे फरियादी कलेक्ट्रेट पहुंचे, उन्होंने बताया कि खुद को एक एजेंट बताने वाली महिला सुमन यादव और उसका पति राकेश यादव द्वारा बीते कई वर्ष प्रति माह दो दो हजार की राशि किस्त के रूप में डाकघर में जमा करने के लिए जाती थी ,पर जब निवेशक ने कई सालों बाद अपने खाते का विवरण के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंचे तब उन्हें पता चला,कि उनके खाते में कोई रकम नहीं जमा की गई है ,इस बात को सुनते ही खाताधारकों के पैरों तले जमीन खिसक गई,खाताधारकों ने सुमन यादव से पैसे वापस करने की मांग तो उसने रकम वापस करने से इंकार कर दिया गया,जिस पूरे मामले की जानकारी को लेकर सभी परेसान हितग्राही बुधवार के सुबह जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर से अपनी निवेश की गई रकम वपिस दिलवाने का निवेदन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।