रायगढ़ सांसद  राधेश्याम राठिया ने VB–G RAM G के जनजागरण अभियान के तहत ग्राम हिर्री में लगाई ग्राम चौपाल

सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भाजपा मण्डल लेंधरा(बरमकेला) के ग्राम हिर्री में विकसित भारत – गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) | VB–G RAM G के जनजागरण अभियान के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद जी ने सहभागिता करते हुए ग्रामवासियों से सीधा संवाद किया।

ग्राम चौपाल में किसान, श्रमिक, आमजन एवं कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। इस अवसर पर सांसद जी ने VB–G RAM G योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना पारंपरिक मनरेगा की तुलना में अधिक प्रभावी, व्यापक एवं भविष्य-उन्मुख है। उन्होंने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत रोजगार के साथ-साथ आजीविका संवर्धन, कौशल विकास तथा टिकाऊ ग्रामीण अवसंरचना के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है।
सांसद जी ने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि वे इस योजना का अधिकतम लाभ लें और जनभागीदारी के माध्यम से गांवों को आत्मनिर्भर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि मजबूत गांव ही विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की आधारशिला हैं।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने अपनी जिज्ञासाएं और सुझाव भी साझा किए, जिनका सांसद जी द्वारा समाधान किया गया। ग्राम चौपाल में उपस्थित जनसमुदाय की सक्रिय भागीदारी से जनजागरण अभियान को नई ऊर्जा मिली।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सारंगढ़-बिलाईगढ़ उपाध्यक्ष  अजय नायक, सभापति श्रीमती डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सहोद्र सिदार,जनपद अध्यक्ष,विद्याकिसोर चौहान ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती शारदा मालाकार , मण्डल महामंत्री दयाराम चौधरी , सोमनाथ गिरी गोस्वामी,पुनीत चौहान ,श्रीमती हेम बाई चौहान  ,विलास सारथी  ,मोहन पटेल ,राजकिशोर पटेल ,मण्डल अध्यक्ष बरमकेला,श्रीमती भोजमती सिदार जी, सरपंच ग्राम पंचायत हिर्री,श्रीमती ललिता पटेल जी, उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button