
रायगढ़ कलेक्टर ने महाजेंको जमीन घोटाले के जांच के लिए नियुक्त एसडीएम पर ही गिराई स्थांतरण की गाज
*रायगढ़ कलेक्टर ने महाजेंको जमीन घोटाले के जांच के लिए नियुक्त एसडीएम पर ही गिराई स्थांतरण की गाज*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज
* जिले के घरघोड़ा में एसडीएम डिगेश के स्थांतरण को लेकर घरघोडा अनुविभाग में आक्रोश
*जाँच के नाम पर आम जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड
धौंराभांठा=जिला कलेक्टर के आदेशानुसार महाजेंको एरिया में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर जाँच करने एसडीएम डिगेश पटेल को नियुक्त किया गया था । कलेक्टर के आदेश अनुसार एसडीएम घरघोडा द्वारा घोटाले की जांच की जा रही थी। जाँच से महाजेंको के प्रभावित एरिया में बड़े बड़े लोगो के द्वारा काले धन से अवैध निर्माण करने वालो के हाँथ पैर फूल गए । कलेक्टर के मंशानुरूप जांच को ईमानदारी पूर्वक किया जा रहा था जिसके इनाम स्वरूप एसडीएम डिगेश पटेल को उनके स्थानांतरण के रूप में जिला कलेक्टर द्वारा दिया गया जिसकी क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है ।
