
रायगढ़ ब्रेकिंग अखिल भारतीय विघार्थी परिषद के छात्र अब से कुछ देर बाद करेंगे पुलिस अधीशक कार्यालय का घेराव
रायगढ़ :मिली जनकारी के अनुसार अखिल भारतीय विघार्थी परिषद के छात्रों के द्रारा अब से कुछ देर बाद पुलिस अधीशक कार्यालय का घेराव करने वाले है मामला कुछ दिन पहले कॉलेज में हुई झड़प के एबिवीपी के नगर मत्री मनोज अग्रवाल पर जान लेवा हमला हुआ था बाद मामला तूल पकड़ लिया था जिसके बाद पूरा मामला चक्रधर नगर थाने था तक पहुँच गया था जिसके बाद कल पुलिस ने चारो को गिरप्तार कर लिया है
खबर है की एबिवीपी के कार्यकर्ता कमला नेहरू पार्क मे काफी सख्या इकठा हो रहे है कुछ ही देर एबिवीपी के छात्र चक्रधर नगर चौक से पुलिस अधीशक कार्यलय तक रैली निकाल कर पुलिस कार्यलय का घेराव करने वाले है
वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिया है और ऐतिहातन पुलिस अधीशक कार्यलय की सुरक्षा बढा दिया है और अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है