
श्रीमद्भागवत महापुराण के व हवन यज्ञ में शामिल हुए राजेश्री महन्त
गौठान का किया निरीक्षण एवं लछनपुर के श्री राम जानकी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी 2 फरवरी 2021 को ग्राम सीरियाडीह, लछनपुर एवं सरखोर के विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। राजेश्री महन्त महाराज लवन के समीप स्थित ग्राम सीयाडीह में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के सामूहिक हवन में शामिल हुए तथा उसके पश्चात वे ग्राम सरखोर के गौठन का निरीक्षण किए। यहां गौठान निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों एवं ग्राम के सरपंच, पंच, पशु चिकित्सक एवं अन्य अधिकारियों से भेंट मुलाकात करने के पश्चात वस्तु स्थिति का जायजा लिया महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने अपनी समस्याओं से राजेश्री महन्त जी महाराज को अवगत कराया, जिसका समाधान उन्होंने समय के साथ-साथ किए जाने का आश्वासन दिया, महिला स्व सहायता समूह के द्वारा अब तक 84 क्विंटल वर्मी खाद का निर्माण किया जा चुका है, वे सब आपस में मिलकर केंचुआ पालन के कार्य में भी लगे हुए हैं पानी की कमी तथा गौठान के चारों ओर अहाता निर्माण के साथ प्रवेश द्वार निर्माण की मांग भी उन्होंने राजेश्री महन्त जी महाराज के समक्ष रखा। गौठान निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित पशु चिकित्सक से जानकारी पूछा कि वे यहां नियमित आते हैं या नहीं। उन्होंने सरकार की महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए आम जनता को जागरूक रहने का आग्रह किया। राजेश्री महन्त जी महाराज ग्राम लछनपुर के राम जानकी मंदिर में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए यहां छत्तीसगढ़ राज्य के अनेक स्थानों से पधारे हुए संत महात्मा बड़ी संख्या में उपस्थित थे। राजेश्री महन्त जी महाराज के साथ गौठान निरीक्षण के कार्यक्रम में अमर मिश्रा, प्रताप डहरिया, देवीलाल बार्वे, मृत्युंजय वर्मा, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव ग्राम के सरपंच,पंच, पशुचिकित्सा विभाग के डॉक्टर रात्रे, अन्य अधिकारी गण तथा पुलिस प्रशासन के लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।