बालिकाओं के सुरक्षा के मद्देनज़र, एसडीओपी ने किया छात्रावासों का निरिक्षण

जशपुर बगीचा 30 सितंबर 2021
बगीचा. छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अब सतर्कता बरत रही है, इसी तारतम्य में गुरुवार को बगीचा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीम खान ने कन्या छात्रावासों का जायजा लिया महादेवडांड कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका छात्रावास में निरिक्षण के दौरान उन्होंने जर्जर भवन को देखकर चिंता जाहिर की और वहां की वार्डन अंजना लकड़ा को जर्ज़र भवन की जानकारी अपने विभाग के उच्च कार्यालय को देने के निर्देश दिए हैं।
एसडीओपी कलीम खान ने इस छात्रावास के पूरे परिसर का घूम घूम कर जायज लिया और सुरक्षा के हर मापदंड को करीब से परखा उन्होंने वार्डन को यह निर्देशित किया की बिना अधिकृत पुरुषों का छात्रावास में प्रवेश वर्जित रखा जाये साथ ही परिसर से बाहर भी कोई अनधिकृत कृत्य होता है, तो तुरंत उन्हें सूचित करें।
बहरहाल आश्रम छात्रावासों का विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी लगातार निरिक्षण कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button