
गिरौदपुरी जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत दिग्गज नेताओं का लवन में हुआ भव्य स्वागत
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
मनखे-मनखे एक समान का संदेश देने वाले संत शिरोमणी बाबा गुरूघासीदास की जन्मभूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में गुरूदर्शन मेला 07 मार्च से 09 मार्च तक आयोजन किया जा रहा है। इस मेला में देश-विदेश से श्रद्धालु शामिल होते है और गुरू घासीदास बाबा के चरणो में माथा टेकते है। गुरूदर्शन मेले के पहले दिन छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह गिरौदपुरी धाम जाने के दौरान लवन में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि बाबा गुरूघासीदास के चरणों में माथा टेकने हर वर्ष जाते है। दैनिक सारंगढ़ टाइम्स ने बजट के संबंध में पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ का भट्ठा बैठ गया है। सरकार 51 हजार करोड़ रूपये के कर्ज में डूबा हुआ है, विकास कार्य ठप पड़ा है, प्रदेश सरकार केवल नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के नारे लगा रही है, छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से रेत माफिया और शराब माफिया के चंगूल में फसी है सरकार, दैनिक सारंगढ़ टाइम्स ने अगले सवाल में पूछा कि छत्तीसगढ़ द्वारा शराब दुकान को मुख्य मार्ग पर लाने की बात कही जा रही है, जिस पर रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार दवाई घर-घर पहुंचाकर नहीं दिए मगर शराब घर-घर तक पहुंचा रहे है। कांग्रेस की नीति यही है, कांग्रेस ने शराब बंदी का वादा किया था। जिसे अभी तक पूरा नहीं किया।
गिरौदपुरी धाम में गुरूदर्शन मेला
हर साल की तरह इस भी गिरौदपुरी धाम में फागुन पंचमी, पष्टि, और सप्तमी को गुरूदर्शन मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश-विदेश से लाखो की संख्या में श्रद्वालु शामिल होंगे। गिरौदपुरी धाम में मुख्य रूप से लोग विश्व के सबसे बड़े जैतखाम को देखते जाते है। पिछले वर्ष कोरोना काल चलने की वजह से लाखो श्रद्वालुगण बाबा का आर्शीवाद लेने गिरौदपुरी धाम नहीं पहुंच पाये थे। इस वर्ष कोरोना की बंदिशे खत्म होने पर लाखो की संख्या में श्रद्वालु पहुंचने की संभावनाए जताई जा रही है।
भाजपा के तमाम दिग्गज नेता पहुंचे गिरौदपुरी धाम
तीन दिवसीय गुरूदर्शन मेले के पहले दिन भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गज गिरौदपुरी धाम पहुंचे। गिरौदपुरी पहुंचने से पहले लवन के भाजपा कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री रमन सिंह का जोरदार स्वागत किया। रमन सिंह के साथ प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, पुन्नू लाल मोहले, कृष्णमूर्ति बांधी, रामप्रताप सिंह, प्रदेशध्यक्ष अजा मोर्चा नवीन मारकण्डेय समेत भाजपा के बड़े नेता मौजूद रहे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष डाॅ. सनम जांगडे, अजय राव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुलोचना यादव, जिला मंत्री कृष्णा अवस्थी, मण्डल अध्यक्ष विजय यादव, पवन साहू, विजय केशरवानी, सुनीता वर्मा, नगर अध्यक्ष मीना बार्वे, उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, भुलाउ राम डहरिया, प्रशांत यादव, अनुपम बाजपेयी, रामलाल कुर्रे, बंशीलाल चेलक, रमण साहू, दुर्गेश बाजपेयी, पारस ताम्रकार, पंकज अग्रवाल, हेमन्त साहू, जीवन लाल साहू, रमैलाल यादव, हर प्रसाद साहू, संध्या राजेत्री, नारायण साहू, हरिश साहू, भावेश तिवारी, हरिश विश्वकर्मा, सर्वेन्द साहू, गायेश्वर साहू, सुमन्त साहू, सुनील टोण्डरे, कमलेश पटेल, दिलीप बंदे, अश्वनी पटेल, गब्बर डहरिया, नंद कुमार साहू, डाॅ. रामकुमार साहू, गजानंद साहू, चन्द्रभूषण वर्मा, केदार वर्मा, एस कुमार धीवर, नरेन्द्र साहू, यूगेश वर्मा, पारथ वर्मा, परसराम वर्मा, चंन्द्र विजय पटेल, जीवन पटेल, नरेश साहू, रमाशंकर साहू, रामकृपाल वर्मा, द्वासराम पटेल, रोहित साहू सहित भाजपा कार्यकता मौजुद थे।