
राशन दुकानदार ने महिला के साथ किया बदतमीजी…राशन भी दिया नही…उल्टा छीन लिया राशन कार्ड…
रायगढ़…सरकारी राशन दुकान के संचालकों की गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है।वार्ड नं 30 की शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक खालिक अहमद और उसके पुत्र एजाज अहमद ने आज राशन लेने गई महिला के साथ न केवल बदतमीजी किया बल्कि उसका राशन कार्ड छीनकर उसे राशन देने से भी साफ इंकार कर दिया।मामले की शिकायत जूटमिल थाना में पीड़ित महिला द्वारा की गई है।थाना प्रभारी ने कहा की महिला की शिकायत उन्हें मिल गई है।मामले की तस्दीक की जा रही है।