

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-17.6.22
कोयलीबेड़ा विकासखंड में स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे—
पखांजूर..
कोयलीबेड़ा विकासखंड के अंतर्गत स्कूल सफाई कर्मचारी संघ द्वारा आज 17 जून अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है।जो कि पखांजूर श्यामा प्रसाद स्टेडियम के सामने बैठे है।ब्लाक में करीबन 630 सफाई कर्मी है जो सबने हड़ताल में चले गए।जिसमे प्राथमिक शाला के 410 स्कूल का,माध्यमिक शाला 147 स्कूल का,और हाई स्कूल लगभग 20 स्कूल का सफाई कर्मचारी शामिल है। वर्ष 2018 में विधान सभा चुनाव के समय किए गए घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियमित किए जाने की वादा को निभाने की बात कहते हुए सभी स्कूल सफाई कर्मचारीयो को सरकार से नियमित किए जाने की मांग की है ।इनके द्वारा दिए गए ज्ञापन में यह भी कहा गया है की अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को पुण्यकालीन सफाई कर्मचारी का दर्ज़ा देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग में खाली भृत्य पद पर इन्हे नियमित रूप से नियुक्ति देने की मांग की गई है । स्कूल सफाई कर्मचारी संघ कोयलीबेड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष रतन राय द्वारा दिए गए बयान में बताया गया है की अगर समय रहते इनके मांगो को सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया तो सभी स्कूल सफाई कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी ।
छ.ग. अंश कालीन स्कूल सफाई कर्मचारियो का समस्या जो निम्न है।
1-जिला कोषालय से ऑन लाइन भुगतान किया जाय,जिससे 3से4 माह में भुगतान होने के समस्या से निपटारा हो पाय।
2-कोविड 19 में मृतक कर्मचारी के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति दिया जाय।
3-प्रधान पाठक प्राचार्य कर्मचारियो को कार्य से एका एक हटा दिया जाता है इसमें रोक लगाया जाय।
4-क्वाटरटाईन सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों को मानदेय अभी तक अप्राप्त है उस मानदेय को तुरंत दिया जाय।उक्त सब मांग समस्या को लेकर छ.ग. अंश कालीन स्कूल सफाई कर्मचारियो ने हड़ताल पर बैठे है।