
रायपुर में अनाज कारोबारी से 50 लाख रुपए की लूट, 9 आरोपियों ने रास्ता रोककर दिया वारदात को अंजाम
रायपुर: छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से ऊपर उठ रहा है। रोजाना लूट, हत्या और चाकूबाजी जैसी घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच माना थाना क्षेत्र से एक और लूट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अनाज व्यापारी से 50 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एक व्यापारी 50 लाख रुपए नगद लेकर जा रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने देवपुरी पेट्रोल पंप के पास व्यापारी का रास्ता रोक लिया और पैसे छिनने की कोशिश की। वहीं, इस दौरान आरोपियों ने व्यापारी पर हमला कर दिया, जिससे व्यापारी घायल हो गया है। घायल व्यापारी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। बता दें कि कल भी राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की खबर सामने आई थी, जहां आरोपियों ने दो छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया था।