आईएसबीएम विधि में निबंध, कैरम एवं रंगोली प्रतियोगिता

छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296

छुरा – आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी), छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में विज्ञान संकाय द्वारा निबंध, कैरम एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। विश्वविद्यालय कुलसचिव विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर अपना उद्बोधन दिया।
छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में अधिक संख्या भाग लिया “कोरोना के बाद शिक्षा से संबंधित मुद्दे और जिम्मेदारियां” विषय पर निबंध लेखन का आनंद लिया। विद्यार्थियों ने निबंध के माध्यम से अपने विचारों और सुझावों को बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया है। साथ ही उन्होंने अपने संदेशों द्वारा समाज से आह्वान किया कि सरकार द्वारा प्रदान किए गए नियमों और विनियमों का पालन करते हुए ऐसे वायरस से लड़ने के लिए तैयार रहें। इसी क्रम में विभाग कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा अंत रंगोली प्रतियोगिता हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने साक्षरता अभियान, बेटी पढाओ- बेटी बचाओ, पर्यावरण-संरक्षण, जैसे विभिन्न विषयों पर सूचनात्मक संदेशों के साथ रंगोली तैयार किया गया। विभागाध्यक्ष द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के प्रेरित किया।
आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा विजेताओं के नाम घोषित किया।
निबंध प्रतियोगिता में स्नातक समूह से हिमानी ध्रुव बीएससी द्वितीय प्रथम,तमन्ना एवं रिद्धी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा खिलेश्वरी साहू एवं दिव्या बाला ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।इसी क्रम में स्नातकोत्तर समूह में चंद्रमणि एमएससी प्रथम सेमेस्टर प्रथम तथा ओम प्रकाश साहू एमएससी प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान। कैरम प्रतियोगिता में स्नातक समूह में गगन बीएससी प्रथम वर्ष प्रथम, धनेश्वरी एवं दिव्या बाला ने संयुक्त रूप दूसरा स्थान तथा किशन बीएससी द्वितीय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्नातकोत्तर समूह में यालिका एमएससी तृतीय सेमेस्टर प्रथम ,मोनिका यादव एमएससी प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में
स्नातक समूह रिधि बीएससी तृतीय,प्रथम, चंद्रकिरण बीएससी प्रथम दूसरा तथा मुक्ता बीएससी तृतीय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया स्नातकोत्तर समूह में प्रीति एमएससी प्रथम सेमेस्टर ने पहला रेशमा एमएससी प्रथम सेमेस्टर ने दूसरा तथा यालिका एमएससी तृतीय सेमेस्टर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापकों एवं प्रयोगशाला सहायकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button