बोर्ड परीक्षा में ऐतिहासिक रूप से टॉप टेन में आकर 13 बच्चों ने जशपुर जिले का बढ़ाया मान, टॉप टेन में आने वाले छात्राओं को संसदीय सचिव यू डी मिंज ने दी शुभकामनायें

जशपुर :-

दसवीं बोर्ड परीक्षा में जिले के 13 छात्र छात्राओं द्वारा टॉप टेन में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने शुभकामनायें देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं.

उन्होंने कहा कि सबसे खुशी की बात है कि
जशपुर जिले के 13 टॉप टेन में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर क़े 8 संकल्प कुनकुरी के 3, स्वामी आत्मानंद स्कुल के 1 सरस्वती शिशु मंदिरजशपुर का 1, 10thरैंक लाकर दसवीं बोर्ड परीक्षा क़े टॉप टेन में स्थान बना कर जशपुर को गौरवन्वित किया है. इस वर्ष कक्षा 10 वीं में 98.83 प्रतिशत् के साथ राहुल यादव संकल्प जशपुर ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।* इसके साथ ही इस वर्ष कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में इन विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है -संकल्प जशपुर से राहुल यादव प्रथम स्थान, पिंकी यादव एवं सुरज पैंकरा तृतीय स्थान, आरती चौहान, योगेस सिंह छठवां स्थान, अंकिता साहू सातवां स्थान, रिंकी यादव आठवां स्थान एवं कक्षा 12 वीं में देवकुमार डनसेना दसवां स्थान, संकल्प कुनकुरी से आदित्य राज गुप्ता पांचवां स्थान, अनुज कुमार राम आठवां स्थान, अर्जुन सिन्हा आठवां स्थान सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर से बुलबुल यादव सातवां स्थान प्राप्त किये हैं ।

जिस उद्देश्य को सोंच कर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कुल संकल्प शिक्षण संस्थान को खोला गया था,वह आज सार्थक हो गया उन्होंने कहा कि सभी टॉपर्स ने अपनी मेहनत क़े बल पर टीचर्स क़े सहयोग से पढ़ाई की और जशपुर जिले का मान बढ़ाया है उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ साथ उन्होंने कलेक्टर रवि मित्तल, जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी ,प्राचार्य विनोद गुप्ता, कुनकुरी क़े प्राचार्य समेत विद्यालय क़े सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, संकल्प परिवार को भी धन्यवाद दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button