
15 लाख के नोटों से महादेव का हुआ अनोखा श्रृंगार, अब इन पैसों से करेंगे ये काम
भोपाल। बाबा महाकाल के श्रृंगार के चर्चे देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैले हुए हैं। बाबा की भस्मारती और श्रृंगार देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उज्जैन पहुंचते हैं। बाबा महाकाल के श्रंगार के बाद अब भोपाल के महादेव का श्रृंगार सुर्खियों में आ गया है। यहां बाबा भोलेनाथ का फूल मालाओं से ही नहीं बल्कि 15 लाख रुपयों से श्रृंगार किया गया था।
मौका था सावन के अंतिम सोमवार का। भोपाल के गिन्नौरी संकट हरण महादेव मंदिर में बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। फूल मालाओं से बाबा को सजाया ही गया साथ ही बाबा को नोटों से भी श्रृंगार किया गया।
श्रृंगार के लिए यह 15 लाख की राशि 30 लोगों ने मिलकर जुटाई। किसी ने 25 हजार तो किसी ने 35 हजार और किसी ने 50 हजार रुपये से ज्यादा की राशि दी है। मंदिर समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि बाबा के श्रृंगार के लिए इकट्ठी की गई यह राशि सेवा कार्यों पर खर्च की जाएगी।