राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता दिवस के पावन संध्या में आयोजित एट होम रिसेप्शन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई छत्तीसगढ़ से नगर पंचायत बगीचा की हितग्राही श्रीमती सुमन तिर्की… महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मिलकर….

छत्तीसगढ़ राज्य के लिए यह अत्यंत गौरव का पल है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा जिला जशपुर से एक हितग्राही श्रीमती सुमन तिर्की पति आनंद तिर्की का चयन हुआ। सुमन तिर्की महामहिम राष्ट्रपति महोदया के साथ राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में 15 अगस्त 2025 स्वंतत्रता दिवस के पावन संध्या में आयोजित एट होम रिसेप्शन (At Home Reception) में सम्मिलित हुई।

भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा देश के समस्त राज्यों से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत उपरोक्त कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियो का नामांकन मंगाया गया था। भारत सरकार द्वारा समस्त राज्यों से प्राप्त नामांकन के विरूद्ध 09 राज्य के 10 हितग्राहियो का चयन एट होम रिसेप्शन (At Home Reception) के लिए किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 01 हितग्राही श्रीमती सुमन तिर्की को यह स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। श्रीमती सुमन तिर्की राजमिस्त्री का कार्य करती है। 

योजनांतर्गत इनका आवास वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वीकृत हुआ। आवास निर्माण हेतु केन्द्रांश एवं राज्यांश के रूप में कुल राशि रू. 2.26 लाख का अनुदान दिया गया है।

सुमन तिर्की को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अतिरिक्त महतारी वंदन, उज्जवला योजना, खाद्यान्न योजना आदि का लाभ भी प्राप्त हुआ है। श्रीमती सुमन तिर्की एवं उनके पति 14 अगस्त 2025 को प्रातः 09:00 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से नई दिल्ली के लिए राज्य के प्रतिनिधि के साथ प्रस्थान किए थे। 

हितग्राही श्रीमती सुमन तिर्की ने बताया कि मैं वार्ड क्रमांक 09, हेटगम्हरिया, नगर पंचायत बगीचा, जिला जशपुर की निवासी, अत्यंत हर्ष और गर्व के साथ यह साझा करना चाहती हूँ कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आवास निर्माण हेतु चयनित किया गया तथा मेरी सहभागिता और योजना से मिले लाभ के आधार पर मुझे 15 अगस्त 2025 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति महोदया के कर-कमलों से सम्मानित किए जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

इस योजना के अंतर्गत मुझे कुल ₹2,26,000.00 (दो लाख छब्बीस हज़ार रुपए) की सहायता राशि प्राप्त हुई है, जिससे मैं अपने परिवार के लिए पक्का, सुरक्षित और गरिमापूर्ण आवास बना सकी।

यह मेरे जीवन का अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। एक साधारण महिला के रूप में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार सम्मानित किया जाएगा। यह केवल एक घर नहीं, बल्कि मेरे आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और सुरक्षित भविष्य का प्रतीक है।

मैं माननीय राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, भारत सरकार, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ तथा नगर पंचायत बगीचा की पूरी टीम की हृदय से आभारी हूँ, जिन्होंने इस योजना को मेरे जैसे हजारों जरूरतमंदों तक पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ पहुँचाया।

अब यह मेरा संकल्प है कि इस घर को एक संस्कारी, सुरक्षित और प्रेरणादायक गृहस्थ जीवन का केंद्र बनाऊँगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ने मुझे न केवल छत दी, बल्कि मेरी पहचान, आत्मबल और समाज में गरिमा भी प्रदान की। मैं इस योजना को देश की सबसे जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक मानती हूँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button