
राष्ट्रीय राजमार्ग ४९ पलगडा के पास ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से हुए घायल
खरसिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग ४९ पलगडा पहाड़ के पास बाइक सवार 2 युवकों को ट्रेलर ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, वही दुर्घटना के इवेंट पर ११२ के आरक्षक 418 भगवती प्रसाद लक्ष्में चालक लवकेश्वर पहुंचे, जहाँ गोपाल तुरी व राजेन्द्र धनवार गंभीर रूप से दुर्घटनाकारीत होकर सड़क पर पड़े हुए थे, जिसे उठाकर ११२ वाहन से सिविल अस्पताल खरसिया लाया गया. जहाँ प्राथमिक उपचार उपरांत घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है.

वही दुर्घटनाकारित ट्रेलर को खरसिया थाना लाया गया है, जहां आगे की कार्यवाही की जा रही है।