जेएसपीएल फाउंडेशन जेपीएल तमनार द्वारा ‘विश्व हिंदी दिवस’ का आयोजन
तमनार – जेएसपीएल फाउंडेशन जेपीएल तमनार द्वारा “विश्व हिंदी दिवस” 14 सितंबर 2021 के अवसर पर ग्राम लिबरा व ग्राम राबो में वर्तमान परिपेक्ष में हिंदी भाषा की उपादेयता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं हिंदी भाषा को अधिकाधिक बढ़ावा देने और इसे विश्व में सबसे प्रचलित और प्रसारित भाषा बनाने के लिए समर्पित प्रयास के रूप में किया गया! इस अवसर पर विश्व हिंदी दिवस संबंधी निबंध, कविता एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर हिंदी दिवस मनाने की परंपरा पर विचार मंथन किया गया एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया!
कार्यक्रम का शुभारंभ वीणापाणी मां सरस्वती की छायाचित्र पर विद्यालयीन स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया! उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है और एकलयता से हिंदी को राजभाषा के साथ-साथ राष्ट्रभाषा बनाने की प्रतिबद्धता दर्शाई जाती है! दरअसल आजादी के पश्चात 14 सितंबर 1949 के दिन हिंदी को मातृभाषा का गौरव प्राप्त हुआ था और उसी दिन से हिंदी दिवस मनाने की परंपरा चली आ रही है! इस दिन देश की राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रति सभी लोग हिंदी के प्रति सम्मान भाव प्रकट करते हैं और देश भर में कई आयोजन किए जाते हैं! स्कूलों से लेकर कार्यालयों तक इस दिन सारे संवाद हिंदी में किए जाने की कोशिश से की जाती है! और वह अभिव्यक्ति के सभी मंचों पर हिंदी की बातें की जाती है!