युवा दिलों के धड़कन कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव पहुंचे शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में…. हो रहा है भव्य कार्यक्रम का आयोजन

जशपुर जिला अंतर्गत विकासखण्ड बगीचा के ग्राम पंचायत भितघरा में भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया गया है जिसके प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 24 मार्च दिन शुक्रवार से ही प्रारंभ हो चुका है, जिसका समापन तिथि 30 मार्च दिन गुरुवार को होगी, लगाकर सात दिनों तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई कार्यक्रमों का समायोजन किया गया है, पुरे समारोह में दौरान ध्यानाकर्षण करने वाला मुख्य आयोजन “श्री शिव महापुराण अमृत प्रवचन” है !
श्री शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में संरक्षक के रूप में जशपुर रियासत के राजकुमार जन जन के प्रिय धर्मध्वजा वाहक आपरेशन घर वापसी के नायक भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव एवं उनकी धर्मपत्नी बहुरिया साहेब रानी हिना सिंह जुदेव प्रथम दिवस ही उपस्थित रहे हैं !
भव्य शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिवस ही कलश यात्रा के दौरान सर पर कलश धारण किए हिन्दुत्व के धर्मध्वजा वाहक कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव एवं बहुरिया साहेब के पीछे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा !
बगीचा विकासखण्ड की जीवनदायिनी सुतरी नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभर कर कलश को शीश धारण कर यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया !
क्षेत्रवासियों के लिए सबसे बड़े सौभाग्य की बात तो यह है कि भव्य शिव मंदिर के प्रांगण पर नियमित रूप से सम्पूर्ण सप्ताह “श्री शिव महापुराण अमृत प्रवचन” कथा का वाचन धर्म नगरी वृंदावन मथुरा के महाराज रामलखन शर्मा के द्वारा किया जाएगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button