
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-
जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में धौंराभांठा के सभी स्कूल से विद्यार्थियों ने तिरंगा झंडा हांथ में लेकर भारत के वीर जवानों की जयकारों के साथ गांव के गलियारों में से गुजरते हुए धौंराभांठा के हृदय स्थल जय स्तंभ चौंक पर पहुंच पर अपने देश प्रेम भावनाओं को प्रदर्शित किया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम धौंराभांठा के गौंटिया विवेक बेहरा व यशपाल बेहरा(उपसरपंच) के कर कमलों से तिरंगा फहराया गया एवं उनके द्वारा उदबोधन दिया गया, साथ ही साथ हेमसागर सिदार(सरपंच)एवं उनके साथ हाईस्कूल के प्राचार्य सेवक राम डनसेना एवं आर्दश ग्राम भारती स्कूल के प्राचार्य दिनेश चौधरी के द्वारा भी मातृभूमि व देश के वीर शहिदों के प्रति आभार प्रकट किया।
15अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को विवेक बेहरा, यशपाल बेहरा(उपसरपंच), हेमसागर सिदार(सरपंच), ओमप्रकाश बेहरा, सेवक राम डनसेना(प्राचार्य), दिनेश चौधरी(प्राचार्य),रोहित राठिया व सभी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं शामिल थे।
इस कार्यक्रम को जयस्तंभ चौंक के व्यापारी गण एवं गांव के पंचगण व गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित हो कर शांति पूर्वक ढंग से समपन्न कराया।
इस वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ तमनार ब्लॉक के ग्राम पंचायतों स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें जांजगीर, आमगांव, टांगरघाट,केशरचूंआ, बिजना,खुरूषलेंगा, लिबरा, झिंकाबहल, भगोरा, हमीरपुर, जोबरो पंचायत के स्कूलों व सहकारी भवनों पर रिमझिम बारिश के साथ मनाया गया।














