
रेल्वे जीआरपी पुलिस ने 3 लोगो को किया गिरफ्तार, मामला रेलवे कर्मचारी की मौत का
सुजेश तुरकर
आप की आवाज
*रेल्वे जीआरपी पुलिस ने 3 लोगो को किया गिरफ्तार
डोंगरगढ = रेल्वे कर्मचारी की मौत की गुत्थी को जीआरपी पुलिस डोंगरगढ़ ने सुलझाया -मृतक की पत्नी और पत्नी के दोस्त तथा मृतक की बुआ को डोंगरगढ जीआरपी रेल्वे पुलिस ने किया गिरफ्तार
6 मार्च को 2022 को रेल्वे ट्रैक डोंगरगढ़ पर रेल्वे एम्प्लॉय तीरथ यादव ने की थी आत्महत्या यह आत्महत्या नहीं थी आत्महत्या के लिए प्रेरित का था मामला अवैध संबंध के चलते तीरथ को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था–पुलिस ने मामले में तीरथ की पत्नी और उसके मित्र राजा उर्फ रजत फुले और तीरथ यादव की बुआ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है -इस मामले की पूरी जानकारी जीआरपी थाना निरक्षक दया कुर्रे ने मीडिया को देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को धारा 306 और 34 ईपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है