
Raigarh News: रायगढ़। रायगढ़ लोकसभा का रहा है रोचक इतिहास एक बार स्व अजीत जोगी के कार्यकाल को छोड़ दे तो ज्ञात होगा की हमारे लोकसभा से या तो गोंड या साय कवंर जाती का लहराता रहा है परचम ।प्रथम बार हुआ है की भारतीय जनता पार्टी ने जशपुर से अपने प्रत्यासी का चयन ना कर रायगढ़ जिले के घरघोडा से अपने प्रत्यासी का चयन किया है।कांग्रेस भी पहली बार अपने प्रत्यासी को चयन करने के लिए इतना समय ले रही है इससे अदाजा लगाया जा सकता है कांग्रेस वर्तमान लोकसभा चुनाव के लिए कितना गम्भीर है।अभी तक यही माना जाता रहा है की हमारे लोकसभा में कांग्रेस पार्टी कभी भी गभीरता पुर्वक चुनाव लड़ती नजर नहीं आती थी।
Also Read: थाना कोतवाली द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध की गई कार्यवाई,07 टन कीमती 02 लाख रूपये का अवैध कबाड़ जप्त…
Raigarh News : इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी निश्चित ही पिछड़ी हुवी नजर आ रही पर जिस गंभीरता और शांति से वह अपने प्रत्याशी की चयन कर रही है उसमे सबकी नजर लगी हुई है।विपक्षी पार्टियों के प्रत्यासी को नजर में रख कर सामाजिक और उनके वायक्तिव से भी बेहत्तर प्रत्याशी को जनता के बीच लाने की मेहनत के पीछे की रणनीति वर्तमान लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देने की उनकी इच्छा शक्ति को प्रदर्शित कर रहा है बहुत जल्द ही कांग्रेस की संभावित सूची सबके सामने होगी और जल्द ही एक नाम रायगढ़ लोकसभा के लिए निर्णायक रूप से सभी के समक्ष होगा।