रोको अउ टोको अभियान के तहत युवा स्वयंसेवक नगर भ्रमण कर लोगो को कर रहे है सर्तक:-
निरज साहू ,सुरजपुर….
सूरजपुर/03 जुलाई 2021- नगर में कोरोना संक्रमण की सतर्कता को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए रोको अउ टोको अभियान के तहत नगर के अग्रसेन चैक, पुराना बस स्टैन्ड पर जन जागरुकता अभियान चलाये जा रहे है. तो वही आने वाले लोगो को रोक और टोक कर मास्क लगाने का अनुरोध किया जा रहा है. सडक किनारे लगाये गये दुकानदारों को कोविड के नियमो का पालन करने के साथ टीकाकरण कराने के लिये लोगो को प्रेरित किये जा रहे है. रोको अउ टोको का अभियान के तहत शहर के सभी वार्डों मे युवा स्वयंसेवक कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिये अपार्टमेंटों, बाजारों, होटलों, दुकान, बस स्टैंड और चैराहों पर जाकर लोगों को कोविड व्यवहारों के बारे में शिक्षित कर रहे है. साथ ही मास्क पहनना, शारीरिक दूरी छह फीट रखना, साबुन से हाथ धोना और भीड़-भाड़ वाली जगह से बचने की समझाईस दे रहे है. रोको अउ टोको अभियान के स्वंम सेवको में शीतल राजपुत, साबरिन फातिमा, रमेश साहु, कार्तिक मजुमदार, नीरज साहु , दिनेश साहु सहित अन्य स्वंम सेवक उपस्थित थे.