
लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अचानक मंत्रिमंडल का विस्तार कर सभी को चौंका दिया ।विधानसभा चुनाव से पहले सात मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई ।
भगवन्त यादव
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल ने सबसे पहले जितिन प्रसाद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ,इसी के साथ संजीव गोंड, छत्रपाल गंगवार, संगीता बिंद ,धर्मवीर प्रजापति ,पलटू राम, एवं दिनेश खटीक, को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।
शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवीन मंत्रियों को गुलदस्ता देकर उनका अभिवादन किया । नवनियुक्त मंत्री पद की शपथ लेने वालों ने बाबा योगी आदित्यनाथ जी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया ।शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ,मंत्रिमंडल के मंत्री ,भाजपा के बड़े नेता ,अधिकारी ,उपस्थित रहे ।शपथ ग्रहण से पूर्व शपथ ग्रहण का समाचार पहले डाला गया था ।