
पढ़ना लिखना अभियान अतंर्गत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय वेबीनार का हुआ आयोजन
जशपुरनगर 09 सितम्बर 2021/ अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विगत दिवस को सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर छग द्वारा राज्य स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार में कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिला पंचायत स्थित सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से उक्त बेबिनार में जिले से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस. मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन.पण्डा सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी, 10 स्वयंसेवी शिक्षक एवं 70 शिक्षार्थी उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय वेबीनार में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बेबीनार में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिह टेकाम, डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, संचालक एनसीआरटी श्री शिव हरे जी. डॉ. राहुल वेंकट, संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर, श्री प्रशांत कुमार पांडे, सहायक संचालक एवं श्री दिनेश कुमार टांक, सहायक संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर पढ़ना लिखना अभियान एवं नवसाक्षर भारत कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।