
बेमेतरा =बेमेतरा के निशुल्क संस्था लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा द्वारा छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर भोरम देव अभ्यारण दौड़ का आयोजन लक्ष्य के कैडेट के साथ किया गया यह दौड़ भोरम देव से भोरम देव घाटी होते हुए चिल्फी घाटी के सरोदा दादर कठिन। चढ़ाई को पूरा करते हुए सरोदा बैगा रिसोर्ट तक का यह दौड़ पूरी की गई। लक्ष्य फाउंडेशन के संस्थापक और मुख्य प्रशिक्षक पवन कुमार वर्मा ने बताया लक्ष्य के 25 कैडेट इस दौड़ में जोश के साथ भाग लिए दौड़ को देखने वाले आस पास के वासियों में उत्साह और भारत माता की जय के साथ अभिवादन मिला रास्ते में चलने वाले राह गिर ने बहुत जोश के साथ शुभकामना दीए।
सरोदा दादर रिसोर्ट के लोगों ने भी इस दौड़ से प्रभावित हुए। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के 25 वी स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ सभी वासियो को बहुत बहुत शुभकामनाएँ देना व छत्तीसगढ़ महतारी से प्रार्थना है हमारे छत्तीसगढ़ सदैव खनिज संपदा से भरपूर बना रहे और पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ सदैव जल जंगल जमीन सुरक्षित रहे। सभी आने वाले समय में पौधा लगाए और जल संरक्षण में विशेष ध्यान दे।
लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा विगत 8 वर्ष से सेना भर्ती पूर्व दौड़ का अभ्यास मजबूत ट्रेनिंग देते आ रहे। जिसमें पूर्व सैनिक सूबेदार हरीश अवस्थी और पवन कुमार पूर्व ncc कैडेट व मुंबई से टेक्टिकल ट्रेनिंग और रनिंग प्रशिक्षण के लिए प्रमाणित है ।
जिनके परिणाम स्वरूप जिले के कई युवा सेना में भर्ती हो चुके है ।।
यह ट्रेनिंग पीजी कॉलेज ग्राउंड में सुबह ,4 से 8 चलती है जो पूरे साल भर चलती है।उक्त जानकारी डॉ गोकुल बंजारे चंदन कवि साहित्यकार कलाकार ने दी।














