
लखीमपुर खीरी की घटना निंदनीय : संजय देवांगन
रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष द्वाय संजय देवांगन बबलू साहू ने लखीमपुर की घटना की कंड़ी निंदा करते हुए कहा कि लखीमपुर की घटना में जिस प्रकार किसानों को कार से कुचलकर किसानों की हत्या की है। उससे केंद्र मे बैठी मोदी सरकार और यूपी के भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार की तानाशाही रवैया देश के सामने आ गया। किसानों की हत्या के बाद विपक्ष के नेताओं को पीड़ितों से नहीं मिलने जाने देना और भी दुर्भाग्यजनक रवैया है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को बिना एफ. आई.आर. के गिरफ्तार करना व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के उपमुख्यमंत्री को लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं देने से यह साबित हो गया कि यूपी की भाजपाई योगी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने वाली कदम और तानाशाही रवैया है ।
जिलाअध्यक्ष द्वाय संजय देवांगन बबलू साहू ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां की यूपी पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दे साथ ही मृतक किसानों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।