न्यूज़
लगातार नगर निगम की अतिक्रमण एवं अवैध कब्जाधारियों पर कार्यवाही
रायगढ़ । नाली के ऊपर दुकान सड़क बाधा एवं अतिक्रमण करने वालों पर निगम की टीम के द्वारा आज लगातार कार्यवाही जारी है यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा । निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रीय के निर्देशानुसार कल दोपहर निगम के तोडू दस्ता और यातायात पुलिस की टीम के द्वारा शहीद चौक से सिग्नल चौक तक एवं सिग्नल चौक से चक्रधर नगर चक्रधर नगर से कलेक्ट्रेड ओर कलेक्ट्रेड से डिग्री कॉलेज तक कार्यवाही की गई
इस दौरान दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करके मार्ग को संकुचित करने वाले लगभग 20 गुमटी ठेला और अवैध बैनर होर्डिंग पर जप्ती और दो दुकानदारों से 2000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। तथा टीम ने आगे अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी।