लगातार हो रही बारिश से किसानों में खुशी के लहार,धान रोपाई कार्य मे आई तेजी.……
पखांजूर से बिप्लब कुंडू–12.7.22
लगातार हो रही बारिश से किसानों में खुशी के लहार,धान रोपाई कार्य मे आई तेजी.……
पखांजूर….
परलकोट में झमाझम बारिश होने से किसानी कार्य जोर पकड़ रहा है . अब सारे कार्य छोड़ पूरे परलकोट के किसान अपने परिवार के साथ खेतो में दिखाई दे रहे हैं . धान की फसलों का रोपाई कार्य प्रारंभ हो गया है . बड़गांव से लेकर बांदे तक पूरे परलकोट के किसानों के खेतो में पानी ही पानी नजर आ रहा है . खेतो में भरे पानी से किसानों के चेहरे में चमक देखने को मिल रहा है लेकिन अधिकांस किसानों का कहना है की यह जो बरसात पिछले एक सप्ताह से शुरू हुई उसे और सप्ताह भर पूर्व गिरना था आज से 5 से 7 साल पूर्व वर्षा काल अपने निर्धारित समय पर गिरना शुरू हो जाता था लेकिन अब जलवायु परिवर्तन और अविष्कारो के युग में वातावरण प्रदूषित होने के चलते हर मौसम समय बेसमय अपना रंग दिखाता है पहले जब अविस्कारों का युग नहीं के बराबर था तब हर ऋतु अपने अपने समय 4 मास बसंत , 4 मास ठंड , 4 मास ग्रीष्म और 4 मास बारिश सहीं समय में होती थी तो उसके हिसाब से सारी तैयारी भी मनुष्य कर लेता था आधुनिकीकरण के जमाने में सारे कार्य मशीनीकरण से होने के चलते ऋतुएं भी अपनी निर्धारित समय से आगे पीछे चलने लगे हैं . बारिश का मौसम जून महीने से निर्धारित मानसून काल नही आने से अब की वर्षा जुलाई में शुरू हुई जिसके कारण जमीन सूखे पड़ने से समय पर अधिकांश किसानों द्वारा खेत की जुताई और बोवाई सही समय पर नहीं कर पाए अधिकांस किसान पिछले 8 दिनों से हुई शुरू वर्षा से हड़बड़ा भी गए कई किसान जिनके पास बोर तालाब से पानी सुविधा कर पहले से ही जुताई बुआई किए थे . वे आज के लगातार हो रहे बरसात में सहीं समय पर रोपाई का कार्य कर रहे है और जिन किसानों के पास बोर और तालाब नहर से पानी की सुविधा नही थी वे अब पीछे भी हो गए हालाकि पिछले 8 दिनों से हो रहे बरसात से सभी किसान खुश हैं और अपनी पूरी ताकत अपने परिवार के साथ खेतो में अच्छी फसल की पैदावार के लिए लगाते देखे जा रहे है ..