
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
मंगलवार 11 अक्टूबर को शासकीय महाविद्यालय लवन मे प्राचार्य डा॰ जे एन केशरवानी की अध्यक्षता मे सहा॰ प्राध्यापक सुश्री हर कुमारी पटेल द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसकी थीम है ‘’अब हमारा समय है – हमारे अधिकार, हमारा भविष्य’’
इस कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डा॰ जे एन केशरवानी ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुये बालिकाओं के अधिकार एवं समाज मे महत्वपूर्ण स्थान एवं योगदान के बारे मे उपयोगी जानकारी प्रदान किए। सहायक प्राध्यापक आर के खांडेकर के द्वारा बालिकाओं के सामाजिक, आर्थिक एवं ऐतिहासिक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया तथा बालिकाओं से संबन्धित संवैधानिक अधिकारों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम मे भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विध्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं थीम के अनुसार वर्तमान परिपेक्ष मे बालिकाओं के सामाजिक योगदान एवं विभिन्न क्षेत्रो मे बालिकाओं के उत्कृष्ट भूमिका के बारे मे भाषण के माध्यम से अपना विचार व्यक्त किए। जिसमे रश्मि पटेल- प्रथम, भारती वर्मा द्वितीय , भास्कर वर्मा- तृतीय स्थान प्राप्त किए। पूरे कार्यक्रम के दौरान समस्त सहायक प्राध्यापको वाय आर महिलाने, एल एन ध्रुव, अजय मिश्रा, चन्द्रशेखर डहरिया, कमल नारायण घृतलहरे, भीम प्रकाश बौद्ध, डी के हिरवानी, श्रीमति गुलशन वर्मा , श्रीमति दुरपत मिरी, बलराम साहू एवं समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिती रही।