लायंस क्लब के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न महापौर बनी साक्षी

बिलासपुर —::विगत दिनों लायंस क्लब बिलासपुर गोल्ड के 2025-2026 के कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह होटल एमरल्ड मे आयोजित किया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि महापौर पूजा विधानी जी शामिल हुई.इस समारोह मे शपथ अधिकारी के रूप रीजन चेयरपर्सन लायन दिनेश अग्रवाल जी थे, गेस्ट ऑफ ऑनर पी.डी.जी लायन प्रीतिपाल बाली जी एवं विशिष्ट अतिथि जोन चेयरपर्सन लायन इंदिरा त्रिपाठी जी थी साथ ही जोन चेयरपर्सन लायन जी.एल जैन एवं लायन एकता मलिक की भी उपस्थिति रही.इस गरिमामयी कार्यक्रम मे नवीन सदस्य को भी शपथ दिलाई गई  जीसमे, क्लब से निवर्तमान अध्यक्ष ला रीता बरसैंया, निर्वाचित अध्यक्ष ला प्रियंका जैन, सचिव ला चुन्नी मोर्या, कोषाध्यक्ष ला बिन्नी गम्भीर, ला जगदीश सलूजा, ला नीरज अग्रवाल, ला चंदा बंसल, ला फरहीन चिश्ती, ला संगीता बरसैंया, ला बलजीत अजमानी, ला डा. गीतिका शर्मा की उपस्थिति रही. समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके पश्चात् पदाधिकारियों ने अपने पद औऱ जिम्मेदारियां को लेकर रायसुमारी हुई समाज सेवा मे अग्रसर लायंस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बिलासपुर महापौर पूजा विधानी की उपस्थिति मे शपथ लिया एवं नई जिम्मेदारियों केलिए पूरी तैयारी के साथ मिलकर काम करने की बात कही गई. इस समारोह मे हाई टी के बाद लजीज भोजन की भी व्यवस्था क्लब की ओर से की गई थी. सभी अतिथिगण ने अपना अनुभव साँझा किया एवं महापौर का अभिवादन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button