न्यूज़सारंगढ़

लिपिक संघ कि बैठक संपन्न, कर्मचारियों कि बड़ी तैयारी, एक सूत्रीय मांग को लेकर होगा आंदोलन

सारंगढ़ /छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय निकाय के आवहन पर सारंगढ़ विलाईगढ़ जिले के लिपिको द्वारा , तहसील स्तर पर बरमकेला के तहसील कार्यालय मे बैठक आहूत किया गया था,जिससे तहसील स्तर पर संघीय पदाधिकारी चयन करने हेतु जिलाध्यक्ष कमल कांत जिलाध्यक्ष को सौंपा गया जिस पर लिपिक कर्मचारी संघ के सर्व सहमति से बरमकेला तहसील हेतु भरत लाल मिश्रा सहायक वर्ग 2 शासकीय उच्चतर माध्यमिक सांकरा को पदभार दिया गया, तथा सभी लिपिक कर्मचारियों ने एक सूत्रीय मांग बेतन बिसंगती को लेकर संघ ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने रणनीति तैयार किया है बतादे कि प्रदेश में एक बार फिर लिपिक कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर निकल पड़े है. लिपिक कर्मचारी संघ अपनी वेतन विसंगति मांग को लेकर पूरे प्रदेश में समय-समय पर लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन और विज्ञापन के माध्यम से निरंतर प्रशासन को अवगत करा चुके है. इसके बावजूद भी इनके मांगों को पूरा नहीं किया गया है. लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष कमल कांत स्वर्णकार का कहना है कि 1 फ़रवरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग किया जाएगा,मांगों को पूरा नहीं किया गया तो फरवरी 2023 को आयोजित प्रांत व्यापी महारैली में सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री का आवास घेराव करने एवं लंबे समय से चले आ रहे एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति के प्रकरण पर गठित कमेटी की रिपोर्ट जो लगभग डेढ़ वर्ष अधिक समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी लंबित है,इस पर गहन चर्चा करते हुए कहा कि लिपिक संघ अनिश्चितकालीन उग्र आंदोलन करने बाध्य हो जाएगा।उक्त बैठक मे उपस्थित रामरतन अजगल्ले संरक्षक, लक्ष्मीनारायण यादव संरक्षक, डिलाराम महिलाने जिला सचिव, छविलाल चौहान जिला प्रवक्ता एवं समस्त लिपिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button