खेलन्यूज़रायगढ़

लिबरा में माँ देहारिन पूजन समारोह में कबड्डी व डांस एवं नाटक प्रतियोगिता का भव्य समापन

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम लिबरा में माँ देहारिन पूजन समारोह में कबड्डी, नाटक एवं डांस प्रतियोगिता 23 अप्रेल से आयोजित किया गया।कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 15 हजार रुपये,द्वितीय 10 हजार तृतीय 7 हजार,चतुर्थ 3 हजार रुपये वहीं डांस प्रतियोगिता में प्रथम 7 हजार,द्वितीय 5 हजार तृतीय 3 हजार चतुर्थ 2100 रुपये रखा गया है। नाटक प्रतियोगिता में प्रथम 41 हजार,द्वितीय 31 हजार तृतीय 21 हजार सांत्वना 5000 रुपये रखा गया है।
कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ लिबरा विरुद्ध झिंकाबहाल खेला गया जिसमें झिंकाबहाल टीम ने जीत हासिल किया। डांस प्रतियोगिता में लिबरा,लमडाँड़,झिंकाबहाल,तमनार,कुडुमकेला रायगढ़ कोरबा के नन्हे मुन्ने कलाकारों ने छत्तीसगढी ओड़िया हिंदी गीतों में मनमोहक प्रस्तुति से सैकड़ो दर्शक बन्धु मंत्रमुग्ध हुए।
शुभारम्भ कार्यक्रम में अतिथिगण मानस वक्ता,गोकुलानन्द पटनायक,भाजपा जिला महामंत्री सतीश चन्द बेहरा,सरपंच लक्ष्मीबाई सिदार,कैलाश पटनायक,परमानन्द पटनायक,दयानन्द पटनायक अन्य गणमान्य नागरिक निर्णायक समिति उदेनाथ पटेल,सदानन्द पटनायक,लकेश्वर सिदार,पंचराम राठिया,राजकुमार चौधरी,रमाकांत पटेल,भोगी लाल,बुदराम,जयराम राठिया,राजेन्द्र बेहरा,रामेश बेहरा,नारद सिदार,मनबोध नाग,शशिभूषण, ओमप्रकाश,नरेश यादव,ठण्डाराम,संजय पटनायक, मुरलीधर,देवदत्त,दीनदयाल,दिनेश,धर्मेश,बीरेंद्र,बूंदेग्राम बैगा जुझारसिंह सिदार,सुनाऊ राठिया ग्राम पंचायत लिबरा सरपंच लक्ष्मी लकेश्वर सिदार,सचिव छेदीराम पटेल,पंचगण मकरध्वज राठिया,शशीभूषण बेहरा,ओमप्रकाश बैरागी, रामकुंवर राठिया,शांति सिदार,हेमकुंवर सिदार,माला सिदार,पार्वती यादव,पद्मावती चौहान,बसंती चौधरी,सरस्वती सिदार,कोटवार पदुम चौहान,रंगवती चौहान अभिनव समूह व समस्त ग्रामवासी लिबरा की उपस्थिति रही।

वहीं समापन व ईनाम वितरण समारोह में लिबरा ग्राम के मार्गदर्शक मानष प्रवक्ता गोकुलानंद पटनायक,श्रीमती लक्ष्मीन सिदार-सरपंच, पंचराम राठिया-पूर्व सरपंच,सदानंद पटनायक, राजु चौधरी,लखेश्वर सिदार प्रतिनिधि,नारद सिदार आदि के करकमलों से पुरस्कार वितरण किया गया एवं उनके साथ समितिगण-रमाकांत पटेल-अभिनव समुह अध्यक्ष, संजय पटनायक-उपाध्यक्ष, श्रीकुमार राठिया-कोषाध्यक्ष, देवदत्त बक्सी-सचिव, मुरलीधर बैरागी-उपसचिव, केदारनाथ बैरागी, शशीभूषण बेहरा, मकरध्वज राठिया, गजानंद बैरागी, मनोज पटेल, शशीभूषण बैरागी,दिनेश सिदार, राजकुमार राठिया, प्रभुदत्त बक्सी,विरेन्द्र साहू-कबड्डी संयोजक, बनमाली राठिया, बुंदे राठिया, ओमप्रकाश बैरागी-पंच,जितेन्द्र बैरागी, सुदामा राठिया, राजेन्द्र यादव, शुक्लाम्बर सिदार,जूझार सिंह सिदार-बैगा, सुनाऊ सिदार-झुपर्रा,विजय कटारी-झुपर्रा व ग्रामवासी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में आयोजित डांस प्रतियोगिता के प्रथम स्थान-डांस ग्रुप -कुडूमकेला,द्वितीय-कलमा बैराज चंद्रपुर,तृतीय-लिटिल स्टार पत्थलगांव एवं चतुर्थ स्थान-1.परिधी पटनायक-लिबरा 2. सीता-गीता कोरबाडांस ग्रुप ने प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-टीम जांजगीर, द्वितीय-रुचिदा,तृतीय-टेंका एवं चतुर्थ स्थान- कोंड़केल के कबड्डी टीम ने प्राप्त किया। नाटक प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम- छर्राटांगर एवं द्वितीय ईनाम मौहापाली के नाटक मण्डली ने प्राप्त किया। यह कार्यक्रम समस्त ग्रामवासी लिबरा एवं मां देहारिन समिति लिबरा के सहयोग से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button