राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

निरज साहू ,सूरजपुर….

सूरजपुर- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा निर्देशन में जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर गोविन्द नारायण जांगड़े जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल नवापारा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल चाँदनी बिहारपुर, कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर प्रेमनगर, प्राथमिक शाला कुंज नगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विश्रामपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल अभिषेक भाई पटेल, पीएलव्ही सत्य नारायण सिंह, ब्रिजवासी सिंह, चिरंजीव, नितेश साहू, रोहित राजवाडे, सद्दाम हुसैन, कु. प्रियंका यादव, कु. कान्ती सिंह, श्रीमती राजिया खान शिविर में उपस्थित रहे। डिफेंस कॉसिल अभिषेक भाई पटेल ने उपस्थित बच्चों को राष्ट्रीय विधिक साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं देते हुये बताया कि प्रत्येक वर्ष नालसा के द्वारा 9 नवंबर को विधिक साक्षरता दिवस मनाने का संकल्प लिया हैं। जिसका उद्देश्य सभी व्यक्तियों को विधिक अधिकारों के बारे में अवगत कराना है एवं नालसा के योजनाओं को प्रत्येक जनमानस तक पहुंचाना है। आगे उन्होने बताया कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, सभी महिलाएं, बच्चे, वृद्धजन, श्रमिक वर्ग, विकलांग, बाढ़-सुखा से प्रभावित वर्ग, मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति एवं जेल में निरूद्ध बंदी निःशुल्क विधिक सेवा पाने के हकदार है। आगे उन्होने भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत सेल्फ डिफेंस से संबंधित प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानाकारी दी। वहीं अन्य शिविरों के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता, गुड-टच बैड टच, बाल विवाह एवं नालसा द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button