🔷 *चार साल से फ़रार आरोपी राघवेंद्र सिंह उर्फ रकबर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया*
🔷*एक अन्य लूट के मामले में फ़रार आदतन बदमाश गुरमीत सिंह उर्फ़ बंटी को किया गया गिरफ़्तार*
थाना कोटा में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह अपने मोटरसाइकिल में अपने भाई के ससुराल नेवरा वहाँ पानी टंकी के पास ग्राम नेवरा के विक्रांत ठाकुर, जंगेजी यादव एवं रकबर खान रास्ते में रोक कर मारपीट कर जेब में रखें 8200 रुपए को निकाल कर लूट लिए। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। घटना के बाद से आरोपीगण फरार थे। आज दिनांक को थाना प्रभारी कोटा श्री रजनीश सिंह को मुखबिर से सूचना मिलने पर राघवेंद्र सिंह उर्फ रकबर सिंह पिता रामेश्वर सिंह उर्फ नानक सिंह उम्र 45 साल साकिन नेवरा हा.मु. अशोक नगर थाना सरकंडा को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।
एक अन्य प्रकरण में थाना कोटा में , कोरी डैम में घूमने गए प्रार्थी के साथ लूट की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें अपराध क़ायम कर आरोपियों की पतातलाश की जा रही थी । आरोपी अपने साथियो के साथ लूट करने वाला आदतन बदमाश बँटी घटना के बाद से ही फ़रार था , जिसे रतनपुर से गिरफ़्तार किया गया।
इस मामले में पूर्व से एक आरोपी गिफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, स.उ.नि. ओंकार बंजारे,आरक्षक भोप साहू और सुशील बंजारे, संजय श्याम का सराहनीय योगदान है।