क्राइमछत्तीसगढ़

लूटपाट के मामले में 04 युवक गिरफ्तार, लूट की हुई सोने की चैन, आरोपियों की 04 मोबाइल जप्त…

आरोपीगण सुनसान रास्ते पर युवक से मारपीट कर युवती की सोने की चैन, मोबाइल की किये थे लूटपाट….

पुलिस चौकी जूटमिल अन्तर्गत ग्राम लहंगापाली पुल के पास दिनांक एक जनवरी को देर शाम चार लड़कों द्वारा कार सवार युवक-युवती से मारपीट कर युवती का सोने की चैन, मोबाइल व युवक का पर्स जिसमें नगदी रकम 3,000 रूपये , आई.कार्ड, आधार कार्ड थे लूटकर भाग गये आरोपियों द्वारा युवक को डंडे से मारपीट व दोनों से लूटपाट किये थे। घायल युवक अस्पताल में भर्ती था युवक व युवती घटना से बेहद डरे हुये थे युवक द्वारा उसके पिता को घटना की जानकारी दिये जाने पर उसके पिता द्वारा दिनांक 24.01.2021 को पुलिस चौकी जुटमिल में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 87/2021 धारा 394, 397 IPC पंजीबद्ध किया गया

चौकी प्रभारी जूट मिल निरीक्षक अमित शुक्ला एवं हमराह स्टाफ द्वारा पीड़ित के बताए हुलिया अनुसार नेतनागर , गढउमरिया क्षेत्र के कुछ संदिग्ध युवकों को पकड़ कर चौकी लाया गया, पीड़ित से पहचान कराई गई है । घटना को आरोपी 1- किरण कुमार बसोड़ पिता स्वर्गीय आनंद कुमार बसोड़ उम्र 24 वर्ष नेतनगर चौकी जूटमिल थाना कोतवाली 2- गंगासागर मोधिया पिता लाल कुमार मोधिया 21 वर्ष । 3- तोष कुमार साव उर्फ विक्की पिता एतवार साव उम्र 23 वर्ष। 4- ललाट कुमार मिर्धा पिता मोहित राम मिर्धा उम्र 22 वर्ष तीनों निवासी एकताल थाना चक्रधरनगर रायगढ़ मारपीट एवं लूटपाट करना स्वीकार किये है आरोपीगण बताए कि लूट की मोबाइल को जंगल में फेंक दिए थे आरोपियों से लूट की मशरूका सोने की चैन, युवक का पर्स जिसमें उसके आई.कार्ड आधार कार्ड हैं। आरोपियों से उनकी 4 मोबाइल तथा नगदी रकम ₹500 जप्त किया गया है शेष रकम आरोपीगण खर्च कर चुके थे, आरोपियों से चार डंडा भी वजह सबूत जप्त किये गये हैं । आरोपियों को आज रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button