
जशपुरनगर 29 अप्रैल 2021/मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अंतर्गत लेब टेक्निेषियन एनएचएम व आरबीएसके के पद पर भर्ती हेतु दावा आपत्ति उपरांत 01 मई एवं 02 मई 2021 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जषपुर में कौषल दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया है। सीएमएचओ ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्राथमिता अनुसार विज्ञापित पद की पूर्ति की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबध में अद्यतन जानकारी के लिए जशपुरडाॅटएनआईसीडाॅटइन का अवलोकन कर सकते है।