लैलूंगा क्षेत्र में कांग्रेस का भारत जोड़ो पद यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लैलूंगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लैलूंगा के तत्वधान में विकासखंड क्षेत्र लैलूंगा अंतर्गत ग्राम माझीआमा में भारत जोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम का शुरुआत किया गया आयोजित कार्यक्रम के दौरान लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह का ग्रामीणों के गाजे बाजे और फुलमाला के साथ स्वागत किया तथा माझीआमा गांव में पदयात्रा की शुरुआत की तत्पश्चात ग्रामीणों को संबोधित कर कांग्रेस सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में बताया साथ ही कूपाकानी, बीरसिंघा,झारआमा लोहड़ापानी, करवारजोर, कुरोपहरी सहित अन्य गांव में पदयात्रा कर आमजन की समस्या सुन कर समाधान किया और कांग्रेस के रीति नीति के संबंध में ग्रामीणों को बताया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लैलूंगा के अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओम सागर पटेल, डीडीसी यशोमती सिदार जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण पैकरा उपाध्यक्ष लखनलाल सारथी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विद्यावती सिदार, अदल सिदार, शौकिलाल प्रधान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोशन पंडा, प्रवक्ता वीरेंद्र शाह, पार्षद आदित्य बाजपाई, किसान कांग्रेस अध्यक्ष अंतो राम यादव बीडीसी ऊलिमा कुजूर, रायमति चौहान, दिलेश्वर सिदार, करुणा प्रधान, ललित सिदार, युवा नगर अध्यक्ष आलोक गोयल, तेजस बंजारे, आकृत सारथी, शुभम गुप्ता शंकर लाल, गुणों महाराज, हृदयरदाराम दाऊ, रूपेंद्र पटेल, रवि यादव, पोथी सिदार, आईटी सेल जितेंद्र ठाकुर प्रमोद प्रधान, आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button