लैलूंगा-बाकारूमा मार्ग छह माह में ही जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश

लैलूंगा। करोड़ों रुपये की लागत से छह महीने पहले बनी लैलूंगा-बाकारूमा मुख्य सड़क की हालत इन दिनों बदहाल हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे दोपहिया वाहन पलटने की घटनाएं बढ़ गई हैं और ग्रामीणों की जान जोखिम में पड़ गई है।

यह मार्ग खम्हार, राजपुर, बाकारूमा जैसे दर्जनों गांवों को जोड़ता है, लेकिन गड्ढों और कीचड़ के कारण आवाजाही बुरी तरह प्रभावित है। स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एक गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका, जिससे स्थिति गंभीर हो गई।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया और विभागीय इंजीनियरों ने ठेकेदार की मिलीभगत से भुगतान पास कर दिया। सड़क की परतें उखड़ चुकी हैं और कई जगह मिट्टी बाहर दिख रही है।

जनप्रतिनिधियों की चुप्पी और विभाग की निष्क्रियता से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र मरम्मत और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे चक्काजाम करेंगे। ग्रामीणों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि यह सड़क नहीं, भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button