
रिपोर्टर सतीश शुक्ला लैलूंगा
लैलूंगा , ब्लॉक स्तरीय हिंदू उरांव समाज लैलूंगा को संगठित करने और समाज को नई दिशा देने के लिए आज दिनांक 17- 8 -2025 को ग्राम छातासराई में बैठक हुआ जिसमे हिंदू उरांव समाज लैलूंगा के अध्यक्ष श्री पियर साय भगत के अगुवाई में नई कार्यकारिणी की गठन का विस्तार किया गया और समाज में सुधार लाने के लिए समाज के विभिन्न विषयो पर चर्चा हुआ। उपाध्यक्ष के रूप में श्री पालु राम भगत,श्री सियाराम भगत,श्री शौकी लाल भगत,श्री नंबर साय भगत,श्री जानकी भगत,सचिव श्री अर्जुन भगत,श्री बसंत कुमार भगत कोषाध्यक्ष श्री श्यामलाल भगत मीडिया प्रभारी श्री शिव प्रकाश भगत श्री सुनील कुमार भगत मंत्री श्री प्रेमलाल भगत श्री लालसाय भगत श्री नारायण भगत श्रीमती ललिता भगत संरक्षक श्री पनत राम भगत श्री संपत लाल भगत श्री नोहर साय भगत,श्री रवि भगत, व क्षेत्र सैकड़ो उरांव समाज के प्रमुख व्यक्ति इस बैठक में उपस्थित रहे।