वन भूमि से ग्रामीणों की झोपड़ियों को तोड़ा गया लेकिन हटा नही है महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशीला मंडल पहुची पीव्ही 78—
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–21.8.22
वन भूमि से ग्रामीणों की झोपड़ियों को तोड़ा गया लेकिन हटा नही है महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशीला मंडल पहुची पीव्ही 78—
पखांजूर .
वन परिक्षेत्र बांदे पश्चिम पीवी -78 और मरोरा के ग्रामीण वन विभाग की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहा था।स्थानीय प्रशासन की टीम ग्रामीणों को समझाइश देने के लिए पहुंची थी लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए । वन विभाग के कर्मचारियों ने झोपड़ियों को तोड़कर सामग्री जब्त कर ली है । बावजूद ग्रामीण वन भूमि छोड़ने तैयार नहीं हैं । स्थानीय प्रशासन कुछ समय ग्रामीणों को दिया है।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की भूमि पर जबरदस्ती अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाया है । यह एक सामूहिक अतिक्रमण है । ग्रामीणों को समझाइश दिया जा रहा है लेकिन हटने को तैयार नहीं हैं । ग्रामीणों का मुद्दा है कि उनके पास मकान बनाने के लिए जमीन नहीं है ।इस तारतम्य में आज पीव्ही78 के महिलाओं ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशीला मंडल को पीव्ही78 में बुलाया ।महिलाओं ने अपनी दुख दर्द अध्यक्ष को सुनाया ,महिलाओं ने कहा की हमारे परिवार बड़ा होने के कारण हमारे बाप दादा के जमीन कम है। जिसके कारण हम यहां पर अपना झोपड़ी बनाकर रह रहे थे।लेकिन शासन के लोग आके हमारा झोपड़ी तोड़ कर ले गए है एवं खाने की सामग्री सब उठाके ले गए एवं महिलाओं का मारा भी है। महिला अध्यक्ष उनके बीच में जाकर सब कुछ अपने आंखो से देखा,महिलाए जंगल में तिरंगा लिए न्याय का इंतजार कर रही है। अध्यक्ष सुशीला मंडल ने विधायक अनूप नाग से न्याय की मांग करेगी एवं रहने के लिए थोड़ा जमीन देने की मांग करेगी। सुशीला कहा आप लोगो की बात हम विधायक के सामने रखेंगे ,और आप लोगो की मांग को पूरा करने की विधायक प्रयास करेंगे एवं विधायक द्वारा आपलोगो की मांग पूरा किया जायेगा ,विधायक एवं कांग्रेस परिवार सदा आपके साथ है।