
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरलीधर अग्रवाल नहीं रहे
खरसिया – समाज सेवी,गीतकार, प्रसिद्ध उधोगपति मुरली धर अग्रवाल का दुखद निधन हो गया है। उन्हें गुरुवार रात करीब 11:00 बजे हृदय घात आने पर सिविल अस्पताल ले जाया गया । जहां जांच उपरांत डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मुरलीधर अग्रवाल खरसिया के नामचीन शख्सियत थे।
नगर पालिका के अध्यक्ष रहे और समाज के एक प्रमुख स्तंभ रहे हैं। गुरुवार शाम वे रोजाना की तरह इवनिंग वॉक पर निकले थे कि रास्ते में उनको चक्कर आ गया उनको जब घर ले जाया गया तो वह बेहोशी अवस्था में थे। बाद में डॉक्टर को बुलाया तब तक उनका निधन हो गया था वे मात्र 57 साल के थे । वे स्व. लखीराम अग्रवाल के छोटे भाई गजानंद अग्रवाल के बड़े लड़के थे ।
उनके निधन की खबर खरसिया में जंगल में आग की तरह फैल गई । शुभचिंतकों को उनके निधन की खबर मिली तो उन्हें विश्वास ही नही हुआ। उनके निधन से पूरे खरसिया में शोक लहर दौड़ गई ।
उनकी बहुत अच्छी आदत थी प्रतिदिन शाम को 9 -10 किलोमीटर वॉक हुआ करते थे।