
दूरस्थ पहाड़ी अंचल की गर्भवती माताओं को दिया जा रहा है बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
जशपुरनगर 08 अगस्त 2023/बगीचा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिछली का विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री सूर्यरत्न गुप्ता के द्वारा आज आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी अधिकारी-कर्मचारी रोस्टर अनुसार उपस्थित पाए गए।
श्री गुप्ता ने बताया कि छिछली बगीचा विकासखंड के सबसे दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है। उसके बाद भी नियमित रूप से गर्भवती जांच, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का जांच, सर्पदंश का इलाज तथा अन्य सभी प्रकार की प्राथमिक स्तर की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है। इस केन्द्र में अधिकांश पहाड़ी कोरवा प्रसूता माता होती हैं। इस दौरान श्री गुप्ता ने केन्द्र के स्वास्थ्यकर्मियों को क्षेत्र के लोगों को संस्थागत् प्रसव के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा।
उल्लेखनीय है कि बगीचा विकासखंड के अंतिम छोर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिछली में आरएमए श्री रमेश कश्यप के अगुवाई में शानदार स्वास्थ्य सुविधा देते हुए औसतन प्रतिमाह 13 से 15 प्रसव कराया जा रहा है तथा दूरस्थ पहाड़ी अंचल की गर्भवती माताओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाया जा रहा है। केन्द्र में अब तक 58 प्रसव हुआ है।