वर्मी कंपोस्ट के नाम पर किसानों के साथ किया जा रहा है छलावा= सांसद विजय बघेल

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*वर्मी कंपोस्ट के नाम पर किसानों के साथ किया जा रहा है छलावा =सांसद विजय बघेल
*केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर सांसद ने उपलब्धियों को लेकर ली प्रेस वार्ता
*प्रदेश में चल रहा है वन मैन शो मंत्री और विधायक नाम मात्र के रह गए हैं
बेमेतरा= केंद्र सरकार के 8 साल के कार्यकाल पूरा होने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार गरीब कल्याण के मूल मंत्र को लेकर युग परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं ,इसके साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो देश की छवि बनी है वह निसंदेह अकल्पनीय अवश्य ही कही जा सकती उक्त बातें आज दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान उपलब्धियां गिनाते हुए कहा  साथ ही उन्होंने बताया कि इन 8 वर्षों में जो ऐतिहासिक निर्णय भारत सरकार ने लिया है वह अपने आप में भारत वासियों को गौरवान्वित करने वाली बात है !समृद्ध भारत और सशक्त भारत के लक्ष्य को लेकर मोदी सरकार जो काम कर रही है वह हर हिंदुस्तानी को गौरवान्वित करती  है!  14 सौ से अधिक कानून को खत्म करने का ऐतिहासिक निर्णय कर एक मजबूत सरकार होने का दम केंद्र की सरकार ने दिखाया है इसके अलावा केंद्र कि मोदी सरकार ने कृषि बजट में 10 गुना की वृद्धि कर किसानों के आय को दोगुना करने के लक्ष्य को लेकर सरकार काम कर रही है और इसके परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं, इसके साथ ही साथ सेवा सुशासन गरीब कल्याण के मामले निश्चित रूप से सरकार की छवि और सेवा की भावना को दर्शा रही है ! श्री बघेल ने आगे बताते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम ऐसे नेतृत्व का हाथ मजबूत किए हैं जो कि देश के प्रथम सेवक के रूप में अपने आप को मानकर निरंतर सेवा में लगे हुए हैं ,आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव की कल्पना और उसका क्रियान्वयन सरकार की कार्यशैली को बताती है ,कोविड-19 के बने हालात को जिस तरह से सरकार ने सुनियोजित तरीके से निपट कर आज विकास की ओर अग्रसर हो रही है वह एक बेहतर रणनीति और सशक्त भारत की ओर इशारा है ! देश आज  200 करोड़  टीका पहला और दूसरा मिलाकर आंकड़े को पार तो कर ही रही है इसके साथ ही साथ हम विदेशों को भी वैक्सीन उपलब्ध करा कर देश का सर गर्व से ऊंचा किए है ! आगे श्री बघेल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल  के कार्यकाल किए गए कार्यों का सिलसिलेवार सामने रखकर देश की उपलब्धि और देश के आत्मनिर्भर भारत अभियान के पांच स्तंभ ,अर्थव्यवस्था बुनियादी ढांचा डेमोग्राफी मांग और सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दिए पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री दयालदास बघेल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ,पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ,बेमेतरा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा महामंत्री नरेंद्र वर्मा ,मूलचंद शर्मा, नथमल कोठारी,  नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा राजेश शर्मा जिला भाजयुमो के अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा सुरेश पटेल मोंटी साहू सहित काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे…
*राज्य सरकार की कार्यशैली की आलोचना के साथ किसानों के साथ विश्वासघात का भी लगाया आरोप
*सांसद विजय बघेल ने केंद्र सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धि का ब्योरा प्रस्तुत किया वहीं इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में वन मैन शो भी चल रहा है  मंत्री और विधायक नाम मात्र के रह गए हैं वर्मी कंपोस्ट के नाम पर किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है ,केंद्र शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन समुचित रूप से ना कर एक तरह से केंद्र सरकार को राज्य सरकार बदनाम करने में लगी हुई है किंतु जनता सब जानती है की कौन सी योजना केंद्र सरकार की है और कौन सी योजना राज्य सरकार की है वही इस अवसर पर पत्रकारों ने सवाल पूछ कर केंद्र सरकार की योजनाओं की मॉनिटरिंग की ओर जब उनका ध्यान दिलाया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि कहीं ना कहीं सत्ता विरोधी बने हालात के चलते कुछ हद तक भाजपा कमजोर रही है, किंतु आने वाले दिनों में इसकी भरपाई की जावेगी और सरकार के जनविरोधी नीति और केंद्र सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन को लेकर भाजपा एक अभियान चलाएगी जो जल्द ही लोगों तक पहुंचेगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button