छत्तीसगढ़न्यूज़

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन जिला बेमेतरा महिला ईकाई के गठन हेतु बैठक सम्पन्न

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन जिला बेमेतरा महिला ईकाई के गठन हेतु बैठक
बेमेतरा= वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. के जिला बेमेतरा महिला ईकाई के गठन हेतु बैठक अरविन्द ओझा प्रदेश अध्यक्ष व नमिता शर्मा महिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्वागत गीत द्वारा किया गया.
*इस बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के उद्देश्यों एवं कार्यक्रमों के विषय में बताया एवं बेमेतरा में जुड़े सभी सदस्यों का स्वागत किया. महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने सभी सदस्यों को सामाजिक कार्य हेतु आगे आकर महिला ईकाई गठन हेतु बधाइयां व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी महिलाएं बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं जो अपने निजी दायित्वों के साथ साथ समाजसेवा के लिए आगे आ रही हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणनिधि मिश्रा ने संगठन के अंतरराष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यों पर प्रकाश डाला एवं एकजुट होकर संगठन में सहभागिता की अपील की. इस बैठक में महिला महासचिव सुमन मिश्रा, जिला बिलासपुर रेखेन्द्र तिवारी सहित सभी सदस्यों ने अपने परिचय के साथ अपने विचार रखे.
जिला बेमेतरा महिला ईकाई में शारदा तिवारी – जिला अध्यक्ष,  उमा तिवारी – शहर अध्यक्ष, रानी दुबे –  उपाध्यक्ष,. कनकलता मिश्रा – सचिव,. वीणा शर्मा – कार्यकारिणी सदस्य एवम 6  सांस्कृतिक सचिव मंजू तिवारी पदाधिकारी मनोनीत कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. आगामी समय में बेमेतरा के सामान्य सदस्यों को जोड़कर संगठन का और विस्तार किया जाएगा. नवीन कार्यकारिणी ने प्रदेश से पधारे पदाधिकारियों का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया.
*बैठक में उपस्थित सदस्यों ने संगठन के सभी आयोजनों में सहभागिता प्रदान कर सामाजिक हित में कार्य करने सहमति प्रदान की.
इस बैठक में …करुणा तिवारी, अन्नू दुबे, संतोषी तिवारी, विजेता दुबे, कीर्ति तिवारी, शशि किरण शर्मा, कमलेश तिवारी, नीलिमा तिवारी .आदि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का मंच संचालन कनकलता मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन .रानी दुबे  द्वारा किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button