
ABVP व पुलिस के बीच झड़पबी.एड प्रथम वर्ष की परीक्षा में लेबर से बाहर से आए प्रश्नों में बोनस अंक की मांग कर रहे थे छात्र*
B.Ed के प्रथम वर्ष के छात्रों के द्वारा शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी का घेराव किया गया ।जहां छात्र संगठन अखिल विद्यार्थी परिषद का कहना है कि B.Ed के प्रश्न पत्र में कुछ प्रश्न किसी अन्य विषय से लिए गए थे। जिस वजह से छात्रों के परीक्षा परिणाम सही नहीं आये। जिसके विरोध में छात्रों ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बोनस अंकों की मांग की । इसी बीच पुलिस प्रशासन और छात्रों के बीच काफी छुम्मा झपटी भी हुई।
शुक्रवार के दिन अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ B.Ed के छात्रों ने शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी का घेराव किया उनका कहना है कि B.Ed प्रथम वर्ष की परीक्षा के दौरान द्वितीय विषय की परीक्षा में आये हुए प्रश्न पत्र में इकाई चार के प्रश्न अन्य विषय के थे, जिसमें विद्यार्थीयों को उचित दिशा निर्देश न मिलने के कारण प्रश्नों को हल करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके कारण छात्रों को अनुचित परीक्षा परिणाम मिले, जिसमें से अधिकांश छात्रों को अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन से हुई भूल का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। जिसके विरोध में छात्रों ने बोनस अंक की मांग करते हुए कुलपति को ज्ञापन सौंपा, इसी बीच छात्र यूनिवर्सिटी के अंदर जाना चाहते थे, जिन्हें पुलिस बल द्वारा रोक दिया गया, जिससे गुस्साए छात्रों और पुलिस के बीच काफी विवाद देखने को मिला जिसमें कई छात्रों को थोड़ी बहुत चोटें भी आई ।