वार्ड नंबर 30 में प्रेम लाल यादव ने किया ध्वजारोहण,किया शहीदों को याद…

कोरबा छत्तीसगढ़ -कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड नं 30 मानिकपुर में गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रेम लाल यादव (जिला महामंत्री सर्व यादव समाज कोरबा) और विशिष्ट अतिथि (जिला सतर्कता समिति के सदस्य एवं पूर्व पार्षद) सीताराम चौहान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सीताराम चौहान ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर वार्ड वासियों को संबोधन करते हुए कहा कि देश के बेहतर नागरिक बनकर ही हम देश की सेवा कर सकते हैं। मेहनत और ईमानदारी के रास्ते पर चलने से ही हम आजादी के असली मकसद को समझ सकते हैं। और उन्होंने कहा कि वार्ड में स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान दे अपने आसपास गंदगी न करे।
और आपसी भाई चारा वार्ड में बनाये रखे एवं वार्ड में हमेशा एकता का परिचय दे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड नं 30 के विजय आदिले, लक्ष्मण लहरे, पंचराम निराला, मनोज निराला, विशाल छाबड़ा, मंगलू साहू, तरुण यादव, महेंद्र पाल, केडी महंत, विजय तिर्की, कैलाश रागड़े, सुनीता चौहान, अनुप्रिया चौहान, सुहानी, सिया,मनीषा,रिया, हेतल,मेघा एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button