नारायण साहू कोतबा
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन आज कोतबा मे किया गया यहां मुख्य अतिथि के रूप मे लोकप्रिय विधायक गोमती साय शामिल हुईं साथ ही यहां भाजपा के पदाधिकारी गण सांवरिया अग्रवाल उमाशंकर भगत ,विजय कुमार शर्मा, सावित्री सीदार, हेमवती भगत, श्यामलाल चौधरी, सुदर्शन पटेल, चंद्रभान साहू, लीलावती साहू, गजेंद्र नारंग, मीना ताम्रकार, लालकुमार सिदार, जागेश्वर, संचकुवर, एवं नगर पंचायत के c.m.o. श्री बुनकर सहित कर्मचारी एवं योजनाओं के स्टॉल के पदाधिकारी गण उपस्थित और यहां के निवासी उपस्थित रहे यहां के महिला मण्डल के द्वारा आरती कर भव्य स्वागत किया गया जिसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर विकसित भारत संकल्प के लिए विधायक के द्वारा शपथ दिलाया गया । जिसके बाद बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए वेन मे लगे स्क्रीन पर योजनाओं को दिखाया जा रहा है और विभिन्न स्टॉल मे योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है विधायक महोदया गोमती साय जी ने योजनाओं के लाभार्थियों को मेरी कहानी मेरी जुबानी के द्वारा सुना और लाभार्थियों को विधायक महोदया जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और यहां के निवासियों को सभी को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया जा रहा।