विदेशो मे राहुल की झूठी बयानबाजी से देश हुआ बदनाम :- ओपी चौधरी

केंब्रिज में झूठ बोल बढ़ा रहे राहुल खालिस्तान एजेंडा

रायगढ़ :- केंब्रिज में राहुल द्वारा दिए गए भाषण का विडियो सोशल मंच में साझा करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा राहुल गांधी ने सिक्ख समुदाय के स्टूडेंट को इंगित करते हुए कहते है कि नरेंद्र मोदी जी इन्हे इंडियन नही मानते इनके साथ दोयम दर्जे के नागरिक की तरह व्यवहार किया जाता है l सिक्ख धर्म से जुड़े लोगो के लिए इस तरह की बयान बाजी से अपरोक्ष रूप से खालिस्तान एजेंडे को बढ़ावा मिलेगा l इस मांग से पंजाब लंबे समय तक सुलगता रहा l विदेशो में जाकर इस तरह की बयान बाजी कर राहुल देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर न केवल प्रहार कर रहे बल्कि देश की अखंडता को भी खंडित करने का कुत्सित प्रयास कर रहे l मोदी जी छवि को बदनाम करने के लिए राहुल के इस बयान को बचकाना बताते हुए भाजपा नेता तर्क रखते हुए ओपी चौधरी ने कहा राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी जी ने 1975 में आपात काल लगाया था उस दौरान विरोध स्वरूप नरेंद्र मोदी जी ने सिक्ख की वेश भूषा धारण की थी l नरेंद्र मोदी जी के कैबिनेट किचन में हरदीप सिंह कैबिनेट मंत्री के रूप मे शामिल हैं l सिक्ख समाज से जुड़े हरदीप सिंह अल्पसंख्यक समुदाय से आते है l सबसे शक्तिशाली पालियामेंट बोर्ड में सिक्ख अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लाल पूरा जी शामिल है विदेशो मे राहुल की झूठी बयानबाजी से देश हुआ बदनाम :- ओपी चौधरी

केंब्रिज में झूठ बोल बढ़ा रहे राहुल खालिस्तान एजेंडा

रायगढ़ :- केंब्रिज में राहुल द्वारा दिए गए भाषण का विडियो सोशल मंच में साझा करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा राहुल गांधी ने सिक्ख समुदाय के स्टूडेंट को इंगित करते हुए कहते है कि नरेंद्र मोदी जी सिक्खों को भारतीय नही मानते इनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करते है l सिक्ख धर्म से जुड़े लोगो के लिए इस तरह की बयान बाजी से अपरोक्ष रूप से खालिस्तान एजेंडे को बढ़ावा मिलेगा l खालिस्तान की मांग से पंजाब लंबे समय तक सुलगता रहा l विदेशो में जाकर इस तरह की बयान बाजी कर राहुल देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार कर देश की अखंडता को भी खंडित करने का कुत्सित प्रयास कर रहे l मोदी जी छवि को बदनाम करने के लिए राहुल के इस बयान को बचकाना बताते हुए भाजपा नेता ओपी चौधरी ने तथ्यों के साथ कहा राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी जी ने 1975 में आपात काल लगाया था उस दौरान विरोध स्वरूप नरेंद्र मोदी जी ने सिक्ख की वेश भूषा धारण की थी l वर्तमान में नरेंद्र मोदी जी के मंत्रिमंडल में सिक्ख अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े हरदीप सिंह कैबिनेट मंत्री के रूप मे शामिल हैं l सबसे शक्तिशाली पालियामेंट बोर्ड में सिक्ख अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लाल पूरा जी शामिल है l पटना साहिब का ऐतिहासिक विकास नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल की देन है l पाकिस्तानी बॉर्डर से जुड़े करतारपुर कॉरिडोर को विकसित कर सिक्ख समुदाय के लिए खोलने का महान कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकाल की देन है l गुरु गोविंद सिंग जी साहिब को याद करते हुए उनकी स्मृति में उनके योगदान को चिरस्थाई बनाने एवं उन्हे श्रद्धांजलि देने हेतु हर वर्ष 26 दिसंबर की तिथि बाल दिवस के रूप में मोदी जी के प्रयासों से निर्धारित की गई I सिक्ख समुदाय के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग लेकर जब प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तब धार्मिक भावनाओ का सम्मान करते हुए उपहार स्वरूप कृपाण भेट की गई l सिक्ख अल्पसंख्यक समुदाय के लिए बहुत से ऐतिहासिक निर्णय नरेद्र मोदी जी द्वारा लिये गए l दूसरी ओर 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिक्ख समुदाय के लोगों के साथ पूरे देश में जो कत्लेआम हुआ उसके जख्म आज भी गहरे है l इन जख्मों पर मलहम लगाने की बजाय राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने बतौर प्रधानमंत्री ने यह कहते हुए जख्मों को कुरेदा कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है l ओपी चौधरी ने कहा भाजपा व कांग्रेस के दौरान सिक्ख समुदाय के साथ हुआ यह भेद भाव जनता भली भांति समझ सकती है l चाहे भारत हो या विदेश राहुल गांधी नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने के लिए झूठी बयानबाजी करते है l ओपी ने इसे देश के लिए दुर्भाग्यजनक बताया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button